Trending
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम खम
मथुरा (राजकुमार गुप्ता):- बीएसए कॉलेज में कुश्ती संघ की ओर से चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तमाम नामी ग्रामी पुरष व महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। दर्शकों ने भी जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ दो पहलवानों के हाथ मिलवाकर कंज्यूमर कोर्ट झांसी के चेयरमैन जज ठाकुर अमरपाल सिंह,आगरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ठाकुर तेज सिंह ने किया।
प्रतियोगिता के आयोजक रामनिवास पहलवान,राजकुमार पहलवान,जनार्दन पहलवान,मनोज कुमार गौतम एडवोकेट,तेज प्रताप पहलवान ने अतिथियों का पटुका पहनाकर भव्य सम्मान किया। इस दौरान कंज्यूमर कोर्ट झांसी के जज ठाकुर अमरपाल सिंह ने कहा कि बृज की पहचान मल्ल विद्या से है। बृज के युवाओं को कड़ी मेहनत कर इस विधा को जीवित रखना चाहिए। क्योंकि पूर्व काल से ही बृज के पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी डंका बजाते रहे हैं।प्रदेश व केंद्र की सरकार भी मल्ल विद्या पर विशेष ध्यान दे रही है। इस विधा के जरिए युवा अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। इस अवसर पर उपज पत्रकार संगठन मथुरा जिला के अध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ,महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान,राजकुमार गुप्ता, विजय सिंघल,प्रदीप कुमार आदि मोजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ