Connect with us

Trending

स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत में बी.एस.डी एकेडमी के 11 बच्चों का हुआ चयन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना) रोहित कुमार:- सैनिक की तैयारी कराने वाली बी.एस.डी एकेडमी ने जनपद में ही नहीं बल्कि देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । वही अमरोहा के कस्बा मण्डी धनोरा में स्थित बी.एस.डी एकेडमी में देश के कोने-कोने से युवा छात्र छात्रा सैनिक की तैयारी कर रहे हैं। अमरोहा जनपद में एकमात्र सैनिक स्कूल ऐसे स्कूल है जहां हर साल में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं। जिससे कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाया जा सके। वही बी.एस.डी एकेडमी में पढ़ने वाले छात्रों का स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत में इस बार भी बी.एस.डी एकेडमी सबसे आगे रहा है। वही इस बार बी एस डी एकेडमी की दिव्या, आयुषी, कार्तिक, अतुल, अरिहंत, रूद्र, मानव भारद्वाज, अब्दुल, मोहम्मद शान, गार्विक, अक्षित 11 बच्चों का स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत में चयन हुआ है। वही बी.एस डी सैनिक स्कूल में बच्चों के चयनित होने से खुशी की लहर दौड़ रही है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक नितिन धारीवाल और निर्देशिका सुशीला देवी साथ ही समस्त अध्यापक और अध्यापिका ने फूल मालाओं के साथ बच्चों का जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ विद्यालय प्रबंधक नितिन धारीवाल ने बताया है कि हम वर्ष सन 2008 सन 2009 से लगातार अच्छा रिजल्ट ला रहे हैं।इस अवसर पर रवी कौशिक रौनक अलुना, राहुल पाल, नीतू सागर, लविता, चौधरी तेजपाल, संचित,परविंदर, हर्षित, नितिन, सोनिया जैन आदि सभी स्टाफ मौजूद रहा।

Trending