Trending
जागरूक समाज, छात्राओं ने जाने ग्राहक जागरूकता के सूत्र

मथुरा (सब का सपना) राजकुमार गुप्ता:- जिला उपभोक्ता सूचना केंद्र एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बृज प्रान्त मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में *प्रबुद्ध विशिष्ट नागरिक एवं शिक्षाविद विमर्श* कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस विचार विमर्श कार्यक्रम का मुख्य विषय था *उपभोक्ता संरक्षण एवं महिलाओं की भूमिका*।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ब्रज प्रांत के अध्यक्ष माननीय राजेंद्र वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि शोषण मुक्त समाज का निर्माण करना ही हमारी संस्था का उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि हमारी अज्ञानता ही हमें शोषित बनाती है इसलिए हमें अपने ज्ञान में वृद्धि कर अपने को और समाज को जागरूक बनाना होगा । साथ ही निजी एवं जन समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास करके महिला सशक्तिकरण का प्रयास करना होगा ।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एव अपने प्रश्नों के माध्यम से नारी एवं उपभोक्ता की भूमिका में अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान पाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेयी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अपने महाविद्यालय में एक ग्राहक जागरूकता प्रकोष्ठ के निर्माण की सहमति भी प्रदान की ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (ब्रज प्रांत) के उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी एवं निखिल अग्रवाल ,प्रसार अध्यक्ष तेजवीर सिंह एवं सचिव भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे । सभी अतिथियो का आभार डॉ आरती पाठक ने किया । संचालन कनिका अग्रवाल ने किया । संयोजन मांडवी राठौर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ निर्मल वर्मा डॉ मनोरमा डॉ सरिता ,डॉ रचना ,रोहित वाजपेयी आदि उपस्थित रहे ।