Trending
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व विधायक धनौरा राजीव तरारा ने रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला में बांटे लैपटॉप व स्मार्टफोन
**लैपटॉप / स्मार्टफोन छात्र छात्रों के शैक्षणिक जीवन में ज्ञान को बढ़ा कर मदद करेगा और तकनीकी रूप से दक्ष करेगा , करें इसका सदुपयोग ,लक्ष्य को लेकर करें पढ़ाई , अवश्य ही होंगे सफल , जिलाधिकारी
अमरोहा /यूपी;– जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विधायक धनौरा राजीव तरारा की उपस्थिति में रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी, विधायक, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री उदय गिरि गो स्वामी अपर जिला अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट आपको दिया जा रहा है यह अवश्य ही आपके शैक्षिक जीवन में बदलाव लाएगा और आपके ज्ञान को बढ़ायेगा । कहा कि कोविड के समय जब प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई थी। बच्चे विद्यालय नहीं जा सकते थे। उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्मार्टफोन योजना को शुभारंभ किया था। ताकि बच्चे अपने पढ़ाई को अनवरत चालू रखें ऑनलाइन पढ़ाई करते रहें। कहा कि सरकार ने आपको बहुत बड़ा तोहफा दिया है। आप इसका सदुपयोग करें। यह आपके ज्ञान को बढ़ाने तकनीकी ज्ञान व शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगा। कहा कि आपका यह जो विद्यार्थी जीवन का समय है इसका सदुपयोग करें कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करें आप जो चाहेंगे वह बन सकते हैं। आप अवश्य ही सफल होंगे, उद्यम से किया जाने वाला कार्य कहीं भी असफल नहीं होता है। अपने ऊर्जा को पॉजिटिव दिशा में लगाए, समय का सदुपयोग करें, इसको व्यर्थ न गवाए।

इस टैबलेट और स्मार्टफोन का प्रयोग ज्ञान के रूप में प्रयोग करें । विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि टैबलेट और स्मार्टफोन को सरकार ने छात्रों के जीवन में शैक्षिक जीवन में बदलाव लाने के लिए उनके ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए सीखने के लिए दिया है। इसका सदुपयोग किया जाए । यदि उसका सदुपयोग होगा तो अवश्य ही आप अपने लक्ष्य को सरलता के साथ पा सकेंगे । कहा कि आपके हाथ में नए भारत के निर्माण की बागडोर है। उस भूमिका को आप ईमानदारी से प्रयोग करें । कहा की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों और बहनों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रखी है, जो उनके उज्जवल भविष्य को सुधार सकती हैं । आप इस टैबलेट और स्मार्टफोन का प्रयोग कर डॉक्टर इंजीनियर वकील आईएएस पीसीएस अधिकारी बनने के सपने को साकार करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी ने भी बच्चों को लैपटॉप और स्मार्टफोन के सदुपयोग के बारे में संबोधित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह, महाविद्यालय नम्रता वर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक गण और बड़ी संख्या मे विद्यालय की छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
