उत्तर प्रदेश
अल्फाज़ अपने फाउंडेशन ने आयोजित किया शब्द और संस्कृति कार्यक्रम, 5 वर्ष पूर्ण होने का मनाया जश्न
मुरादाबाद।(संवाददाता अखिलेश कुमार):- युवाओं के जोश से भरी युवाओं की संस्था ’अल्फाज़ अपने’ ने साहित्यिक अभिव्यक्ति शब्द और संस्कृति नाम से कवि सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें अपने शहर मुरादाबाद के जाने माने कवि और आसपास के शहरों से कवियों एवं कवियित्रियों ने राष्ट्रहित और धर्म संस्कृति की कवितायेँ प्रस्तुत की। साथ ही कवि और साहित्यकारों ने शिरकत की। दरअसल, अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को कंपनी बात से पंचायत भवन सभागार में साहित्यिक अभिव्यक्ति कवि सम्मेलन ‘शब्द और संस्कृति’ का आयोजन किया गया। वहीं अति विशिष्ट अतिथि में डॉ. हरबंश दीक्षित, डॉ. विशेष गुप्ता, देवेश सिंह, नेहा भारद्वाज, रजत प्रभाकर, आदि ने शिरकत की।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के पदाधिकारी और मौजूद अतिथियों ने सरस्वती माता, और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। वहीं उसके बाद चंदौसी से आई पीहू डांस एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं योग एकेडमी के बच्चों ने योग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उसके उपरांत पीहू डांस अकादमी से बाल कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। सभी प्रायोजक और अतिथियों को मैमोन्टो देकर सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसी क्रम में संस्था के पदाधकारियों द्वारा सभी कवियों को माला पहनाकर और बैज लगाकर मंच पर आमंत्रित किया गया।
इस दौरान आगरा से डॉ रुचि चतुर्वेदी, जबलपुर से मनिका दुबे, नागपुर से श्रद्धा शौर्य, रुद्रपुर से डॉ जयंत शाह, कानपुर से मुकेश श्रीवास्तव, एवं मुरादाबाद से राहुल शर्मा ने अपनी रचनाओं से समां बाँध दिया। जैसे ही मंच पर रचनाएं पढ़ी गईं वैसे ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साथ ही अतिथियों में रजत प्रभाकर, महेंद्र विश्नोई, उदय भान सिंह, कपिल कुमार, मनोज कुमार, नैपाल सिंह, अनुज अग्रवाल, गौतम सिंह, आदि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इसी क्रम में उत्कर्ष अग्रवाल को बेस्ट टीम मेंबर 2023 और आकृति सिन्हा को बेस्ट टीम मेंबर 2024 के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। समापन के दौरान सभी एक सुर में टीम अल्फाज़ की प्रशंसा करते नजर आए। कार्यक्रम के अन्त मे आभार अभिव्यक्ति अमर सक्सैना ने व्यक्त की। सभी श्रोताओं ने कहा कि संस्था ने संस्कृति से ओतप्रोत कविताओं को सुनने का एक अनोखा अवसर उपलब्ध कराया है। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के उपरांत सभी को भोजन भी कराया गया। बता दें कि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा और सह-संस्थापक अमर सक्सैना के पूरे मैनेजमेंट में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान आकृति सिन्हा, ऋषभ सक्सैना, उत्कर्ष अग्रवाल, ऋषि अरोरा, सतवीर सिंह, स्पर्श गुप्ता, हिमांशु जोशी, अनमोल, गर्वित शर्मा, वंश, देबू, हर्ष, यश, आदि संस्था के सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान अपना बहुमूल्य सहयोग देकर कार्यभार संभाला। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शास्त्री, नगर विधायक रितेश गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, अल्पना गुप्ता, एड. सुधीर गुप्ता, जेपी सिंह, सनत कोठीवाल, आदि कई गणमान्य लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही अतिथि की श्रंखला में सूरज सक्सैना, एच पी शर्मा, सरदार गुरविंदर सिंह, अजय गुप्ता, एनके भटनागर, मंजू लता अंजना सक्सैना, नमिता सक्सैना, आकांक्षा दीप, कुसुम थरेजा, धीरेंद्र चौधरी, रविता पाल, एड. निधि सक्सैना, उर्मिला दोहरे, नंदा जंगपांगी, शिवम यदुवंशी, मनोज सक्सैना, सोनल, ममता शर्मा, शशि किरण, सुनीता अरोरा, आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
