Connect with us

उत्तर प्रदेश

Amroha news अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर चलाया गया सफ़ाई अभियान

Published

on

गजरौला (सब का सपना):- मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ एंव नगर विकास मंत्राी एके शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद गजरौला द्वारा पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर निकाय द्वारा गुरूवार को धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर नाले व चैराहों की सफाई करवायी गयी। इसी के साथ ही 30 मई 2025 को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन कर महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।

इस मौके पर पालिकाध्यक्षा राजेन्द्री उपर्फ उमा देवी, ईओ ललित कुमार आर्य, नगर स्वच्छता प्रेरक/पूर्व विधयक हरपाल सिंह, वरि.लिपिक आदेश अग्रवाल, वन्दना अग्रवाल, अजय गोस्वामी, इरशाद खान, रविन्द्र पाल, अक्षय शुक्ला, कपिल कुमार, दीपू कुमार, योगेश कुमार, विभोर जिन्दल, ओमप्रकाश सिंह, जयचन्द, महेश कुमार, सुमित चैध्री, अमित गौतम, दिनेश सैनी, रितिक सिघंल, शुभम सिंघल, यशवीर, गौरव, योगेश एंव सभासदगण आदि लोग शामिल रहे।

Trending