Connect with us

Trending

जनपद स्तर पर संस्कृत छात्रवृत्ति कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी परिसर से किया गया जिसका सजीव प्रसारण तथा जनपद स्तर पर संस्कृत छात्रवृत्ति शुभारंभ के कार्यक्रम का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू रहे। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी परिसर से कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि मा. मंत्री जी तथा विशिष्ट अतिथि एवं जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र एवं छात्राओं द्वारा देखा गया।


इसके उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन की शुरुआत संस्कृत भाषा से की तथा उन्होंने कहा कि हमारी देव भाषा संस्कृत भारत का एक खजाना है तथा भारतीय एवं बाहर की बहुत सी भाषाएं इस परिवार का सदस्य हैं। उन्होंने नासा द्वारा संस्कृत को प्रमुख भाषा के रूप में जानने के विषय में भी बताया। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर के लिए संस्कृत एक सर्वश्रेष्ठ भाषा है। गायत्री मंत्र से मेधा शक्ति बढने का भी उल्लेख मिलता है। उन्होंने कहा कि विकास मूल से होता है तथा हमारी मूल जड़ देव भाषा है। संस्कृत संस्कार , कल्याणपरक तथा वैज्ञानिक तथा तार्किक भाषा है। उन्होंने कहा कि ए आई रोबोटिक्स की सर्वश्रेष्ठ भाषा संस्कृत भाषा है। यूनेस्को ने संस्कृत भाषा को अमूर्त विरासत की श्रेणी में रखा है।


मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी ने कहा कि संस्कृत देववाणी हैं। इससे मानसिक शांति मिलती है। जब तक देवभाषा को नहीं समझेंगे तब तक चित को शांति नहीं मिल सकती। इससे हर प्रकार के ज्ञान के चक्षु खुल जाते हैं। हमारे अन्दर संस्कार एवं मर्यादा विकसित हो जाती है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक 153 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी तथा आज कलक्ट्रेट सभागार में 15 बच्चों को मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी, विशिष्ट अतिथि हरेन्द्र सिंह रिंकू जी तथा जिलाधिकारी द्वारा सांकेतिक चेक का वितरण किया।


इसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डाॅ राजीव कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा, राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन के प्रधानाचार्य सीपी सिंह तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राजपुर के प्रधानाचार्य दयाशंकर, भाजपा नगर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Trending