Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने किया नहरों के सिल्ट सफाई , लेबलिंग खुदाई साफ सफाई के कार्य का मौके पर निरीक्षण

Published

on

अमरोहा/यूपी जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा देर शाम मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र व सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जूनियर अभियंता के साथ नहरों की सिल्ट सफाई घास कटिंग खुदाई के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काज़ीखेड़ा माइनर नहर की लंबाई 7.840 मी , छावी माइनर नहर लंबाई 2 किलोमीटर, रामगंगा मुख्य नहर लंबाई 23 .730 मी का मौके पर निरीक्षण किया और अवर अभियंता सिंचाई से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर नहर में लंबी दूरी तक चलकर गंभीरता के साथ कार्य को देखा । निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी को नहरों की सिल्ट सफाई घास कटिंग लेबलिंग का संतोष जनक कार्य न मिलने पर कराए गए कार्यों की पत्रावली व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अवर अभियंता सिंचाई को दिया तथा मुख्य विकास अधिकारी को अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 08 टीमे गठित कर जनपद के सभी जनपद की सभी नहरों की सिल्ट सफाई घास की कटिंग लेबलिंग का कार्य कराकर कल शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया हैं , टीमों को जिलाधिकारी ने गठित कर दिया है ।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को पानी से संबंधित परेशानी नहीं होना चाहिए। नहरों की साफ सफाई कराकर पानी छोड़ा जाए यह सुनिश्चित किया जाए की टेल तक नहर का पानी जल्द से जल्द पहुंचने की कारवाई किया जाए । इस अवसर पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जूनियर अभियंता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Trending