Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्य का निरीक्षण

Published

on

matdata jagruk abhiya sab ka sapna newspaper

अमरोहा/यूपी;- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर जनपद में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिला अधिकारी ने तहसील धनौरा के गजरौला क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नाईपूरा खादर में बनाये गए 05 बूथों में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। जिसमे अधिकतर बीएलओ अनुपस्थिति पाए गए । बताया गया कि बूथ संख्या 237 में तैनात किए गए बी एल ओ सहायक अध्यापक छवि सिंहल मतदाता पुनरीक्षण के कार्य से अभी तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इसी प्रकार जिलाधिकारी के निरीक्षण में बूथ संख्या 235 में लगाए गए बी एल ओ रोजगार सेवक विनेश कुमार और बूथ संख्या 236 में लगाए गए रागनी सक्सेना आंगनवाड़ी अनुपस्थित मिले । जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बी एल ओ सहायक अध्यापक छवि सिंहल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा रोजगार सेवक और आंगनवाड़ी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश साथ ही सुपर वाइजर को प्रतिकूल प्रविष्ट तत्काल दिये जाने के निर्देश तहसील धनौरा को दिया । नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यही स्थिति बता रही है कि धनोरा तहसील में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कितना पिछड़ा हुआ है । इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बूथ संख्या 238 में तैनात सौरभ वर्मा सहायक अध्यापक व बूथ संख्या 239 में तैनात बी एल ओ शिक्षामित्र महेश कुमार से कितने फॉर्म लिए गए कितने ऑनलाइन किए गए कितने फॉर्म सेवन लिए गए कितने फॉर्म 08 लिए गए जानकारी लेने पर बताया कि अभी तक केवल फॉर्म सिक्स के पांच फार्म प्राप्त किए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए सेवाएं समाप्त करने की हिदायत दी कहा कि यदि अगले पुनरीक्षण दिवस पर 20 से कम फॉर्म प्राप्त हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा की कोई भी काम नहीं किया जा रहा है लापरवाही की जा रही है। वार्ड मेंबर से वार्ड में जानकारी देकर अलाउंस कराकर अधिक से अधिक फार्म प्राप्त किया जाए और वोट बनाया जाए यह सुनिश्चित हो कि कोई भी वोट बनने से वंचित न रहे। इसी प्रकार मृतक व्यक्तियों के नाम सूची से काटा जाए और संशोधन के लिए जो प्रक्रिया है फार्म लेकर संशोधन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । गजरौला में निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील नौगांवा विकास खण्ड अमरोहा के प्राथमिक विद्यालय मखदूम पुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीला कुण्ड प्राथमिक विद्यालय बादशाह पुर में बनाए गए बूथ में चल रहे पुनरीक्षण के कार्य का मौके पर जाकर अवलोकन किया और बी एल ओ से कितने फॉर्म 06 फॉर्म कितने फॉर्म 07 कितने फॉर्म 8 लिए गए हैं कितने फॉर्म 2 कितने 2A कितने फॉर्म 03 कितने ओवरसीज वोटर बूथ में कुल कितने वोटर हैं उनमें महिला वोट कितने हैं कितने मृतकों के नाम काटे गए सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली । जानकारी लेने पर फार्म 08 की संख्या कम देखकर प्राथमिक विद्यालय पीला कुंड व प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर के बूथ में कड़ी नाराज की व्यक्त की । कहा कि फॉर्मे 08 की संख्या कम क्यों है इसकी संख्या सर्वाधिक होनी चाहिए फॉर्मे 08 की संख्या फॉर्म सिक्स से दोगुनी होनी चाहिए । कहा की जो व्यक्ति विदेश में स्थाई सेवा कर रहे हैं उनके लिए जो संबंधित फार्म 3 है उसके बारे में बताया जाए और अधिक से अधिक फॉर्म भरवारा जाए । मतदाता सूची लोगों को पढ़वाया जाय और गांव में अलाउंस कराया जाए ।निर्देश देते हुए कहा कि विशेष अभियान की जो तिथियां हैं उनके बारे में पहले से अनाउंसमेंट कराया जाए । जितने फार्म प्राप्त हों उनकी सभी की जांच कर ऑनलाइन कराया जाए किसी भी पात्र व्यक्ति का वोट बनने से रहना नहीं चाहिए । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले या पूरी कर चुके हैं ऐसे भावी मतदाता वोट बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए। कहा कि घर-घर जाकर बी एल ओ ऐसे भावी मतदाताओं का चिन्हाकन करें और ऑनलाइन करा कर उनके वोट बनवाएं । इसी प्रकार मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जाए यदि किसी भी मतदाता के नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर जाति पते में कोई भी त्रुटि है तो उसे संशोधित किया जाए । संबंधित के लिए जो फार्म है उसका प्रयोग कर संशोधन किया जाए कहा कि मतदाता सूची साफ सुथरी होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी ।यह विशेष ध्यान दें कि कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है या कर चुका है वह मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए ।

Trending