Connect with us

Trending

समिति द्वारा महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती

Published

on

सब का सपना (प्रवीण कुमार)
चंदौसी। ‘श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी’ के तत्वावधान में राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की जयंती तहसील परिसर में उत्साह पूर्वक मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए तहसील बार अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट ने कहा कि महाराणा प्रताप अत्यंत स्वाभिमानी, बहादुर एवं प्रतापी राजा थे जिन्होंने जीते जी मुगल आक्रांताओं की अधीनता स्वीकार नहीं की । पूर्व अध्यक्ष अमरसिंह एड. ने कहा कि राणा प्रताप अपनी मातृभूमि के सर्व समाज की रक्षा के लिए जंगलों में भटके और घास की रोटियां खाई परंतु कभी अपना मस्तक नीचा नहीं किया । बार सचिव राजेश कुमार एड. ने कहा कि हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा ने अपने घोड़े चेतक पर सवार होकर अद्भुत रण कौशल का प्रदर्शन किया । हरीश कठेरिया एड. ने कहा कि राणा प्रताप ने घर बार छोड़कर भील तीरंदाजों की सेना के साथ अकबर की सेना का मुकाबला किया और कभी हार नहीं मानी । एड. अंकित कुमार ने कहा कि हमें राणा प्रताप जी के जीवन से पराक्रम की प्रेरणा लेनी चाहिए । संजय कुमार ने “रण बीच चौकड़ी भर भर कर…” कविता सुनाकर माहौल को वीर रसमय कर दिया ।
अध्यक्षता भूपेंद्र गौड़ ने की और संचालन हरीश कठेरिया ने किया ।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह यादव एड., पवनकुमार शर्मा एड., आशीष कुमार एड., सुंदर लाल तथा अवनेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Trending