Connect with us

उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मासिक बैठक का ब्लॉक परिसर में हुआ आयोजन

Published

on

रहरा (मनोज शर्मा) सब का सपना:- भारतीय किसान यूनियन अंबावता की ब्लाक गंगेश्वरी में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया जी की अगुवाई में मासिक बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक में किसानों को बिजली की समस्या पशुओं की समस्या राशन की समस्या सड़कों की समस्या पर अधिकारियों को बुलवाकर समाधान करने लिए कहा इस बैठक में वीडियो गंगेश्वरी ADO पंचायत गंगेश्वरी SSI रहरा थाना जेई बुरावली बिजली घर और सप्लाई इंस्पेक्टर गंगेश्वरी वेद प्रकाश सिंह ने फोन पर वार्ता करके सभी राशन डीलर के लिए 5 किलो प्रति यूनिट बटवाने का आश्वासन दिया सप्लाई इंस्पेक्टर किसी घरेलू समस्या के वजह से आने में असमर्थ रहे बैठक में मौजूद पदाधिकारी गजेंद्र बिधूड़ी प्रदेश महासचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश चमन कसाना मंडल प्रभारी मुरादाबाद सचिन त्यागी मंडल उपाध्यक्ष मुरादाबाद प्रेम जिला उपाध्यक्ष मुनिपाल सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया !!

Trending