Connect with us

उत्तर प्रदेश

मंडी धनोरा में भाकियू (असली) की मासिक पंचायत का आयोजन

Published

on

मंडी धनौरा (सब का सपना):- ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन (असली) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक पंचायत में क्षेत्र एवं संगठन के कार्यकर्ताओं और किसानों ने पहुंचकर किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की। मासिक पंचायत के दौरान वहां उपस्थित किसानो ने कुछ खास मुद्दों पर विचार करते हुए कहा कि गन्ना समिति धनोरा भवन निर्माण बेनामी के आधार पर हो अन्यथा संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

वेव शुगर्स द्वारा शेष गन्ना भुगतान अति शीघ्र किया जाए, आंधी तूफान से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है उसे अति शीघ्र ठीक करा कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए। चुचैंला कलां में बंदरों से निजात दिलाई जाए, वेव शुगर गन्ना वैरायटी 05009 का बीज उपलब्ध कराया जाए। आंधी तूफान से सड़क किनारे वन विभाग के पेड़ सड़कों पर पड़े हैं उन्हें भी अति शीघ्र हटाया जाए।

पंचायत के दौरान वहां पर साहब सिंह, बचन सिंह ,लोकेश सिंह, सुरेश यादव ,डॉ सलमान मलिक ,नरेंद्र सिंह, कलुआ खां, अमर सिंह सैनी, भगत सिंह, दिनेश प्रधान ,खचेड़ू प्रधान, खेमपाल सिंह, राकेश, जवाहर सिंह जाटव, फकीरा, जन्म सिंह ,मनोज त्यागी, सहित दर्जनों से अधिक किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे

Trending