Connect with us

अपराध

यदि नए साल पर डाला रंग में भंग तो शिकारपुर पुलिस सिखा देगी सबक

Published

on

शिकारपुर/बुलंदशहर (सब का सपना) मनोज गिरि: – पूरे देश में नववर्ष 2025 की जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है नए साल पर जशन के दौरान शराब का अत्याधिक सेवन करके सड़क पर लुढ़कने वालों से सख्ती से निपटने के लिए शिकारपुर पुलिस ने भी अपनी ओर से तमाम तैयारियां कर ली है नए साल के जशन में रंग में भंग डालने वालों से जहां सख्ती से निपटा जाएगा वहीं जशन के दौरान अत्याधिक शराब का सेवन करने से लुढ़कने वालों को एक बड़ा सबक शिकारपुर पुलिस सिखाएगी।

प्रशिक्षु सीओ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, ने बताया कि नगर में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए देर शाम को पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है नगर में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी नगर में जगह-जगह पीएससी के जवान तैनात रहेंगे नए साल की जश्न के दौरान पुलिस अलर्ट रहेगी प्रशिक्षु सीओ कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे शराब पीकर वाहन चलाने वाले व हुड़दंग मचाने वालों से निपटने के लिए शिकारपुर पुलिस तैयार है प्रशिक्षु सीओ प्रखर पाण्डेय, ने नगर के लोगों से नववर्ष पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखें की अपील की।

साथ ही कहा है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ नगर में चैकिंग अभियान चलाया चैकिंग के दौरान होटल कन्फेक्शनरी की दुकानों पर भी पुलिस ने शराब न पिलाने की दी चेतावनी यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Trending