Connect with us

उत्तर प्रदेश

हिंदू मुस्लिम एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने लिया कौमी एकता एवं स्वच्छता का संकल्प।

Published

on

हसनपुर (नवरत्न शर्मा):- तहसील क्षेत्र के ग्राम भदौरा में हिंदू मुस्लिम एकता मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दिलशाद सलमानी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मंच के संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा एवं रिफाकत चौधरी ने बताया कि हम सब हिन्दू एवं मुस्लिम निजी जीवन में भले से अपने अपने धर्म के अनुसार रहते हैं। लेकिन जब बात देश की आती है तो हम सब पहले भारतीय है। देश की सुरक्षा की हम सबकी जिम्मेदारी है। कोई भी बाहरी शक्ति देश की ओर गलत निगाह रखेगी तो मिलकर उसका मुकाबला किया जाएगा। इस अवसर पर भाई चारा बनाए रखने, जातिवाद एवं सांप्रदायिकता से अलग हटकर देश हित में कार्य करने की अपील की गई।


इस अवसर पर दिलशाद सलमानी, समरपाल सिंह, मानसिंह, इशरत अली, रेवत सिंह,नहीम अली, पिंटू, बबलू, नबाब अली, नाजिर अली, इशरत अली, वीर पाल, रामपाल, रमजानी आदि उपस्थित रहे।

Trending